online paise kaise kamaye

                                 
online paise kaise kamaye

जब से lockdown लगा है, तब से लोगों को घर बैठने की आदत पड़ गई है, lockdown लगने से कई लोगों की नौकरियां छीन गई और lockdown के कारण उनको कोई दूसरी नौकरी भी नहीं मिल रही।

india mein online paise kaise kamaye

अब उनके पास अपनी जीविका चलाने के लिए उनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है तो इसी बीच online पैसे कमाने का जुनून जोरों शोरों से लोगों के दिमाग पर छाने लगा। लोग ऑनलाइन पैसा कमाने कि नए-नए तरीकों को खोजने लगे।

Online पैसे कमाने के तो कई सारे जरिए हैं लोग बस उन्हें समझ नहीं पाते हैं और उन पर अपना समय नहीं दे पाते हैं नहीं तो आज वह भी एक अच्छी खासी encome को earn कर सकते थे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे जरिए हैं कुछ इस प्रकार हैं Digital Marketing, Affiliate Marketing और कुछ इस प्रकार है जैसे कि Trading, stock's buying, investing इत्यादी। इन सभी में से कई के बारे में तो आपने कभी न कभी सुना ही होगा लेकिन कभी भी इस पर काम करने के बारे में नहीं सोचा।

यह तो हो गए high level concept पर पर एक ऐसा भी विधि है, जहां आपको कम मेहनत करना पड़ेगा। और यह विधि आपको शुरू से ही school में सिखाया गया होगा। जिसका नाम Article Writing...
मैंने आपको Article Writing नीचे विस्तार में समझाया है।

online paise kaise kamaye app


MEESHO

दोस्तों मैं सो भारत की एक ई-कॉमर्स साइट है जहां पर आप कपड़े को होलसेल प्राइस पर खरीद कर अपने customer को margin के साथ बेच सकते है। यह पर मिलने वाले product आपको किसी भी e-commerce
Site से सस्ते ही मिलेंगे।

Meesho के साथ आज भारत के लाखों महिलाएं जुड़ी हुई है और वह इस ऐप से आज अच्छा खासा आमदनी कम आ रहे हैं। यह उन महिलाओं के लिए है जो अपने घर पर खाली बैठी रहती हैं, और उन्हें करने के लिए कोई काम नहीं होता है। यहां पर वह महिलाएं जाकर किसी भी सामान को खरीद कर उस पर अपना मार्जिन डालकर अपने कस्टमर को बेच सकती हैं।

चूँकि वहाँ सब holesale प्राइस पर मिलता है। यहां के सामान को अगर आप दूसरी जगह पर कर दोगे तो वह यहां से मांगा आपको मिलेगा। इसीलिए महिलाएं यहां से खरीद कर इस पर अपना मार्जिन लगा के अपने कस्टमर को बेच देती हैं। 

आज meesho भारत की no.1 earning app बन गई है, और इससे 10 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी है। इस पर केवल महिलाएं नहीं पुरुष भी अपनी आमदनी कमा सकते हैं।

Meesho app से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले आपको इस ऐप को ऑन करना है और ऑन करने के बाद इसमें आप जिस सामान को बेचना चाहती हैं उसे सेलेक्ट करना है। इसके बाद ऊपर दिए गए शेयर के बटन पर उसे अपने फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप्प पर शेयर करना है। या जिस कस्टमर ने आपको बोला है उसे भेजना है।

आपका कस्टमर इस सामान के लिए आप से contact करें। तब आप उस सामान को खरीद कर उस पर अपना मार्जिन लगाकर उस कस्टमर के पास यानी उसके दिए गए address पर भेज दे। वह कस्टमर आपके निर्धारित किए गए प्राइस पर पेमेंट करेगा

Payment मिलने के बाद Meesho अपने सामान का मूल्य काटने के बाद जितना आपका मार्जिन है उतना आपके वॉलेट में ट्रांसफर कर देगा। आप इसे अपने बैंक अकाउंट में withdraw करा सकते हैं। इस तरह आप Meesho से अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं।    

{क्या आपको पता है कि आप ऑनलाइन पेमेंट एप से भी पैसे earn कर सकते हैं जैसे की Google Pay, Phone Pay, Amazon Pay, Paytm etc..अगर आपको इन app's से पैसे earn करना सीखना है तो आप इस link पर जाकर के इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं जो कि मैंने बहुत आसान विधि में बता दिया है इसे देखकर आप इन सभी apps पर से पैसे earn करना सीख जाएंगे। click here..}

Digital Marketing

online paise kaise kamaye app


आजकल जहां लोगों की सोच हर सेकंड चेंज होती रहती है वही एक ऐसा मार्केट भी जाना चाहिए जो हमारे मन करे तब हम चेंज करते रहें। अपने product को digital तरीके से Target audience तक पहुचना ही Digital marketing है।

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए?

इसमें आप अपने product का ads बनाकर जगह-जगह इसे दिखाएं ताकि, ज्यादा से ज्यादा customer आपके product को देखकर attract हो और आपके सामान की खरीदारी करें।

पहले जमाने में जब इंटरनेट नहीं था तब लोग अखबार पढ़ते थे, रेडियो सुनते थे, मैगजीन पढ़ते थे। पहले कंपनी वाले इन जगहों पर अपना ads डालते थे और जिसे देखकर customer बाजार जाके उन सामानों की खरीदारी करते थे।

जब से इंटरनेट आया है तब से लोग अखबार पढ़ने की वजह इंटरनेट पर blog पढ़ते हैं, और magzine पढ़ने की वजह लोग YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं, रेडियो पर गाने सुनने के वजह लोग कई सारे गानों की apps से अपना मनपसंद गाना सुनते हैं।

इसी का फायदा उठाकर कंपनी में इन्हीं जगहों पर अपना ads दिखाना शुरू किया यह यह पहले से किफायती होता था। पहले advertise करने के लिए बहुत खर्चा पड़ता था, लेकिन जब से इंटरनेट आया है तब से पहले के मुकाबले कम खर्चा लगता है और लोग आसानी से attract भी हो जाते हैं।

Digital Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास पहले से कोई shop होनी चाहिए जो कि lockdown में बंद पड़ी हो आप इसकी मदद से अपने product का ऐड show कर सकते हैं और अपने सामान को बेच सकते हैं।

आप आसानी से अपने प्रोडक्ट का ऐड फेसबुक पर Facebook ads की मदद से और अन्य Google के प्रोडक्ट पर Google Adsense की मदद से show कर सकते हैं। यह आसानी से आप के सामानों को आपके Targeted Audience के पास पहुंचाएगी और आपका सामान बेचने में आपकी बहुत हद तक सहायता करेगी। आप इस की मदद से कम समय में अपना बहुत सामान बेच सकते हैं।

Note                                                                    {अगर आपको Digital Marketing को पूरे विस्तार से समझना है तो Click here...}

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?


Affiliate Marketing online पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से हम अच्छी खासी income earn कर सकते हैं। आपको किसी शॉपिंग कंपनी का माल बेचना है और आपको उसके बदले कुछ कमीशन मिलेगा यही Affiliate Marketing है।

Redmi 9 ( sky blue 4gb ram and 64 gb storage 5000mah battery)

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

      इसमें कोई कोई व्यक्ति अपने blog, website, YouTube channel या किसी अन्य स्रोत से किसी online shopping company जैसे कि Amazon, Flipkart, ShopCluses, alibaba.com के प्रोडक्ट को sale करवाती है, तो वह वह कंपनी उस व्यक्ति को उस सामान का कुछ present कमीशन यानी पैसे देती है।

यह सम्मान पर निर्भर करता है कि व्यक्ति को कितने पर्सेंट का कमीशन मिलने वाला है।

for ex....
              मान लीजिए कि आपने Amazon का सामान अपने माध्यम से सेल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Amazon Associate app पर approval लेना होता है। और यह approval आपको तभी मिलेगा जब आपके blog, website या YouTube channel पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है।

क्योंकि इसका अप्रूवल लेने में आपको अपने blog website, YouTubechannel या फिर जिस से भी आप इसका सामान sale करेंगे उसका डाटा एनालिसिस शेयर करना पड़ता है। तभी या आपका approval accept करता है। accept होने के बाद आप इसके किसी भी सामान को अगर अपने ब्लॉग या फिर अन्य स्रोत के माध्यम से बेचियेगा तो यह आपको सामान का कुछ परसेंट कमीशन देती है यानी पैसे देती है।

अमेजॉन एफिलिएट के मामले में सबसे आगे चल रहा है वही फ्लिपकार्ट मैं आपको एक लिंक लेने से पहले उसके टाइम से कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है वही अलग-अलग साइट्स अलग अलग तरीके के टर्म्स एंड कंडीशन रखी है मगर अमेजॉन मैं आपको आसानी से एफिलिएट लिंक प्राप्त हो जाएगा और वह अच्छा खासा इनकम आपको प्रदान करेगी अन्य साइट्स के मुकाबले।

online paise kaise kamaye website

◆ अलग-अलग site का affiliate data......

AMAZON

              Electronic ➡️ 8%
              Phone       ➡️ 18%
              Fashion    ➡️ 20%
              Books       ➡️  20%


FLIPKART

              Electronic ➡️ 6 से 12%
              Phone       ➡️ 6 से 20%
              Fashion    ➡️ 6 से 17%
              Books       ➡️ 6 से 20%


SHOPCLUSES

              Electronic ➡️ 4%
              Phone       ➡️ 10%
              Fashion    ➡️ 22%
              Books       ➡️ 17%

            

TWITCH

              Electronic ➡️ 3 से 10%
              Phone       ➡️ 3 से 10%
              Fashion    ➡️ 5 से 15%
              Books       ➡️ 5 से 16%


SNAPDEAL

स्नैपडील मैं ₹400 के सामान पर आपको 10 % कमीशन मिलता है, ₹800 में 20% ऐसे ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपको कितने रुपए में कितना परसेंट% मिलेगा snapdeal हर वस्तु का अलग-अलग मूल्य निर्धारित नहीं की है। उसने एक ही साथ कह दिया कि मैं हर वस्तु पर 10 परसेंट कमीशन दूंगी लेकिन उस वस्तु का प्राइस ₹400 होना चाहिए।


ALIBABA.COM

   Alibaba.com थोक में सामान बेचती है वह खुदरा विक्रेता नहीं है जिसके कारण से वह आपको एफिलिएट लिंक नहीं देती है alibaba.com एक चाइनीस कंपनी है जो कि एक होलसेलर है यहां आपको अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान मिलेंगे यह आपको अपने दुकान पर सामान मंगाने की भी सुविधा देता है। 

   अगर आपको किसी भी online shopping site का    Affiliate link चाहिए तो ध्यान रखिए की आपको पहले अपने कस्टमर को बढ़ाना पड़ेगा कहने का अर्थ है कि आपका audience base मजबूत रहना चाहिए। तभी आप affiliate लिंक लेकर आमदनी कामई कर सकेंगे। कई जानकारों का तो मानना है, कि affiliate marketing अगर आप अपने blog, websiteया फिर अपने YouTube channel से करते है, तो यह Google Adsense से भी ज्यादा आमदनी देती है।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है के किसी भी e-commerce site का affiliate link लेने से पहले, उसके terms and conditions को ध्यान से पढ़ लें।
मैं आपको कुछ e-commerce sites का terms and conditions नीचे link के through दिखा दूंगा।

Note
{अगर आपको Affiliate Marketing को Detail में समझना है, तो इस link पर click here....}

TRADING

Trading को आसान भाषा में समझा जाए। इसका सीधा मतलब यह निकलता है, कि आप किसी कंपनी का शेयर
1min, 1h, 2h या फिर कुछ महीनों के लिए खरीदते हैं। और दाम बढ़ने पर उसे बेच देते हैं।

चली मैं आपको आसान भाषा में समझाता हूं, मान लीजिए आप किसी stocks के prize movement को देखकर उस stocks को 1min, 1h, 2h या फिर कुछ महीनों के लिए buy करते हैं, तो यह Trading हो गया। मैं आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट दोनों में फर्क करके दिखाऊंगा तब आप इसे अच्छी तरीके से समझ जाएंगे।

INVESTMENT

इन्वेस्टमेंट को आसान भाषा में समझा जाए तो इसका सीधा मतलब यह निकलता कि आपने किसी company का शेयर 1 मिनट 1 घंटे या 2 घंटे या कुछ महीनों के वजह 2 साल, 3 साल, 5 साल के लिए लिया, और prize बढ़ने पर इसे बेच दिया।

अब मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो आपने किसी कंपनी के बारे में अध्ययन किया, उसकी डाटा एनालिसिस किया और पूरे सोच विचार कर आपने उस कंपनी का शेयर खरीदा और खरीदने के कुछ वर्षों के बाद आपने दाम बढ़ने पर उसे बेच दिया यही Investment है। चलिए आपको मैं इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग में फर्क image के माध्यम से बताता हूं।

STOCK'S BUYING

दोस्तों यह भी सेम टू सेम इन्वेस्टमेंट पर आधारित है stock buying में आप जैसे इन्वेस्टमेंट में करते थे वैसे ही किसी कंपनी के बारे में उसका डिटेल निकालेंगे, और तब जाकर आप उसका स्टॉक यानी उसका कुछ परसेंट शेयर खरीदेंगे स्टॉक्स बाय में आप उस कंपनी का शेयर लंबे समय तक के लिए खरीदते हैं, और जब आप देखते हैं कि उसका मूल्य बढ़ा है, तो उसे बेच देते हैं।

आप stock buy में एक चीज का जरूर ख्याल रखें की उस कंपनी का base मजबूत होना चाहिए। वह कंपनी अभी ज्यादा प्रॉफिट दे रही है फिर बाद में जाकर के कहीं कम प्रॉफिट यानी डूब ना जाए। इसके लिए आपको उसका base देखना पड़ेगा। उसका structure देखना पड़ेगा,इन सभी को देखने के बाद ही आप उस कंपनी का stocks खरीदें।

Stocks खरीदने में आपको lose का डर ना के बराबर रहता है। हां कहीं कहीं रहता है, जहां पर आप उस कंपनी के बारे में अध्ययन नहीं करते हैं, और कहीं से टिप्स ले करके कहीं से कुछ लेकर के उस कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं और आगे चलकर वह कंपनी आपको डूबा देती है।

लेकिन अगर आप उसके बारे में अध्ययन करके, उसके base को देखकर, उसके structure को देख के, उसके distribution network को देखकर। उसके शेयर को खरीदेंगे, तो वह कंपनी आपको कभी भी नहीं आपको डुबाएगी क्योंकि आपको पता ही होगा कि आगे जाकर के lose making कंपनी होने वाली है या profit making..

online paise kaise kamaye


ARTICLE WRITING

ARTICLE WRITING पेशा है, जिसकी मदद से लोगों ने अच्छी खासी encome earn की है। इसमें आपको किसी भी title पर लंबा चोड़ा पोस्ट लिखना पड़ता है। min 500 word max जितनी आपकी क्षमता हो यानी जितना आप अच्छे से लिख सकते है।

कुछ ऐसी साइट हैं जिसके लिए आप आर्टिकल लिख सकते हैं। वह आपको अलग-अलग रुपए/वर्ड के लिए देगी। कुछ ऐसी साइट है जिसका लिंक और वह कितने रुपए/word देती है, वह मैं आपको नीचे बताऊंगा।
for ex...
   
                Text Royal    ➡️   0.04$/word
                                             या ₹3/वर्ड
        यह विदेशी कंपनी है, इसीलिए यह आपको डॉलर में ही payment देती है। इस पर आर्टिकल लिखने के लिए पहले आपको अप्लाई करना पड़ता है। जिसमें आपके पास पैन कार्ड का होना निश्चित है।
       
                ArticleInsider  ➡️ 1000 word या आप जितना आप लिख सकते है उसका भी ₹350       
               
             Mind Forecast   ➡️ 500 word का ₹150

      SERVICE DUKAN  ➡️ 500 word का ₹500
            
इस तरह आप किसी भी साइट के लिए आर्टिकल लिखकर उससे अच्छी खासी income ऑन कर सकते हैं। मैं आपको कुछ contact number देता हूं। जिसकी मदद से आप उनसे कांटेक्ट करके आर्टिकल लिख सकते हैं। और पैसे के बारे में भी बात कर सकते हैं। Number Number

*DISCLAIMER*                             

The Copyright Act 1957 (as amended by the Copyright Amendment Act 2012) governs the subject of copyright law in India. The Act is applicable from 21 January 1958. ... The Copyright Act 1957 was the first post-independence copyright  legislation in India and the  Law has been amended six times since 1957......