Biharboard में 90% मार्क्स कैसे लाएं।
दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है मेरे इस साइट माइंड फोरकास्ट पर और मैं पांडे जी आपका स्वागत करता हूं।
* क्या है यह बिहार बोर्ड?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे इस भारत देश में कई सारे राज्य हैं जिसमें कई सारे बोर्ड हैं हर राज्य का अपना अपना एक बोर्ड होता है जैसे कि,rajasthanboard, Jharkhand board etc
वैसे ही अपने राज्य का भी एक बोर्ड है जिसका नाम है बिहार बोर्ड यह बिहार सरकार की अध्यक्षता में लिया जाने वाला परीक्षा है जिसे आप 10th and 12th मैं दे सकते हैं।
*अपने मार्क्स को कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों सभी विद्यार्थियों की यही ख्वाहिश रहती है कि वह किसी से अच्छा करें और अपने मां बाप का नाम करें।
और अपना मार्क्स को इंप्रूव करें आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताऊंगा जो आपके मार्क्स को इंप्रूव करने में आपकी बहुत हद तक सहायता करेगी और आप इसमें से अधिकांश टिप्स यानी समझ लेना पूरे टिप्स को आप पहचानते ही होंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
*तुक्का मारना जिसे हम आम भाषा में बिना कुछ सोचे समझे करना।
दोस्तों एग्जाम में अधिकांश बच्चे अपने दिमाग के आधार पर लिखते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं जो बिना कुछ सोचे समझे किसी भी बात को लिखना या किसी भी चीज में टिक लगा देते हैं। इस कला को ही तुक्का मारना कहते हैं। इसमें अधिकांश बच्चे निपुण होंगे। कई ऐसे बच्चे होते हैं जो अपने बलबूते पर अच्छे मार्क्स लाते हैं और कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो तुक्का मार कर उनसे आगे निकल जाते हैं।जो अपने बलबूते पर मार्क्स लाते हैं उन्हें इस बात का दुख होता है कि उन्होंने तो उनसे अधिक पढ़ा था लेकिन वह उनसे पीछे कैसे रह गए। अगर आपको भी तुक्का मारना सीखना है तो आप मेरे इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
* bihar board में क्वेश्चन के टाइप का बदलना।
जी हां दोस्तों बिहार बोर्ड हर साल अपने क्वेश्चन के टाइप का बदलता रहता है। जैसा कि 2018 के परीक्षा में 50% ऑब्जेक्टिव नहीं था 2019 का परीक्षा में 50% ऑब्जेक्टिव रहने लगा। अब 2020 के परीक्षा में उसने 50% को बढ़ाकर 60% ऑब्जेक्टिव कर दिया इसमें से 60 नंबर का आपको ऑब्जेक्टिव दिया जाएगा जिसमें से आपको 50 नंबर का बनाना है और 10 को नहीं बनाना है। बिहार बोर्ड हमेशा अपने परीक्षार्थियों के बारे में सोचता है और उनके लिए परीक्षा कैसे आसान हो। आपको इस बार 60 ऑब्जेक्टिव में से 50 बनाने रहेंगे और Level-1 के 30 क्वेश्चन में से 18 बनाने रहेंगे और Level-2 के 5 क्वेश्चन में से 3 बनाने रहेंगे।
*दोस्तों वर्तमान में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्रीमान आनंद किशोर जी हैं।
यह रहे बिहार बोर्ड के कुछ माननीय अधिकारियों के
Disclaimer
मैंने जो अभी आपको बताया वह रिसर्च पर आधारित है उसमें जो तुका बजी के बारे में मैंने बताया वह मैंने अनुभव किया है इसीलिए मैं आप के साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए
धन्यवाद
6 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंI am not sure
जवाब देंहटाएंKya hai ye bhai 😂
जवाब देंहटाएंJai ho
जवाब देंहटाएंWow
जवाब देंहटाएं